रविवार, 20 मई 2012

सदन की अनदेखी नहीं की जाएगी


न सत्र छोटा होगा और न चर्चा कम होगी: अखिलेश

लखनऊ/ब्यूरो
Story Update : Monday, May 21, 2012    12:45 AM
At the session will be short and will not discuss Akhilesh
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधायकों को आश्वस्त किया है कि अब न तो विधानसभा का सत्र छोटा होगा और न चर्चा में कटौती की जाएगी। सत्र लंबा चलेगा और सदस्यों को बोलने का मौका दिया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि बजट सत्र 28 मई से प्रारंभ होकर जुलाई के दूसरे सप्ताह तक चलेगा।

सदन की अनदेखी नहीं की जाएगी
उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा के नए विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार समाज, प्रदेश और देश के विकास में सदनों की सार्थकता को भलीभांति जानती है इसलिए सदन की अनदेखी नहीं की जाएगी। उन्होंने सदस्यों को सदन में ज्यादा समय देने की सलाह दी और कहा कि अच्छी छवि इसी से बनेगी।

मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इस बार विधानसभा का माहौल बदला हुआ दिखेगा। सदस्यों को अपनी बात कहने का पूरा मौका दिया जाएगा पर सदस्यों से अनुरोध है कि वह भी पूरी तैयारी करके आए, जिससे बहस को सार्थक बनाया जा सके। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सोलहवीं विधानसभा के पहले सत्र के दौरान ही विधायकों को अपनी बात कहने और क्षेत्र की समस्याओं को सदन के समक्ष रखने का भरपूर समय मिलेगा। उन्होंने कहा, कोशिश होगी कि सत्र अधिक से अधिक दिन तक चले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें