मंगलवार, 22 मई 2012

यह उत्तर प्रदेश है यहाँ कब तक उलट पलट चलता रहेगा ।

(अमर उजाला से साभार)

अखिलेश का फैसला, मायावती के 26 ड्रीम प्रोजेक्ट रद्द

लखनऊ/अमर उजाला ब्यूरो
Story Update : Saturday, May 12, 2012    12:23 AM
Akhilesh government decision Mayaraj 26 Plans end
अखिलेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में मायाराज में शुरू की गई 26 योजनाओं को समाप्त करने, 30 से 40 साल के लोगों को एक हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने और आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग में संविदा पर नियुक्त डॉक्टरों की वेतन वृद्धि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी के फैसले पर मुहर लगा दी।

इसके अलावा शासकीय निर्माण कार्यों में एससी-एसटी वर्ग का कोटा खत्म करने और ईंट-भट्टा लगाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति अनिवार्य करने जैसे महत्वपूर्ण फैसले भी कैबिनेट की बैठक में किए गए हैं।

मायाराज की घोषणाएं समाप्त करने के फैसले से साफ है कि सपा सरकार अपनी पार्टी के एजेंडे के हिसाब से ही प्रदेश के कामकाज को आगे बढ़ाना चाहती है। सरकार ने जिन 26 योजनाओं और कार्यक्रमों को समाप्त करने का ऐलान किया है उनमें कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना समेत कुछ अन्य आवासीय योजनाएं और लखनऊ में अंबेडकर प्रतीक स्थल का सौंदर्यीकरण और रखरखाव भी शामिल है। ये योजनाएं और कार्यक्रम मायावती के कार्यकाल में काफी प्राथमकिता वाली मानी जाती थीं।

सरकार की ओर से कहा गया है कि 13 विभागों की 26 योजनाओं और कार्यक्रमों को समाप्त करने से चालू वित्त वर्ष में कुल 4861.72 करोड़ रुपये की बचत होगी। इनका उपयोग नए प्राथमिकता वाले काम में किया जाएगा। जिन योजनाओं व कार्यक्रमों को खत्म किया गया है उनके विभाग अपने अधूरे कामों को पूरा करेंगे तथा सभी देनदारियों के बाद आदेश जारी करेंगे।

सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में साफ किया गया है कि पिछले दिनों प्रदेश के त्वरित विकास के लिए संसाधन जुटाने के लिए कई योजनाओं की समीक्षा की गई, इसमें 26 योजनाओं को खत्म करने पर सहमति बनी।

योजनाएं जिन पर लगा विराम
--मान्यवर श्री कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना
--लखनऊ में मान्यवर श्री कांशीराम ग्रीन इको गार्डेन का निर्र्माण
--लखनऊ में परिवर्तन चौक, अंबेडकर प्रतीक स्थल का सौंदर्यीकरण व रखरखाव
--महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना
--महामाया आवास योजना
--महामाया सर्वजन आवास योजना
--सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना (प्राविधिक शिक्षा)
--सवित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना (व्यावसायिक शिक्षा)
--सवित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना (माध्यमिक शिक्षा )
--मान्यवर श्री कांशीराम शहरी समग्र विकास योजना के तहत रोजगार स़ृजन
--डॉ. अंबेडकर गांवों में सीसी रोड व केसी ड्रेन का निर्माण
--संपूर्ण स्वच्छता अभियान केतहत विशेष प्रोत्साहन
--डॉ. अंबेडकर ग्राम सभा विकास योजना
--छात्रावासों का निर्माण
--अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना
--कोल जातियों को एकीकृत विकास
--अंबेडकर सामुदायिक विकास केंद्रों का निर्माण
--मान्यता प्राप्त अनुसूचित बाहुल्य प्राथमिक विद्यालयों को एकमुश्त सहायता
--कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत मार्गों को पुनर्निर्माण
--डॉ. अंबेडकर ग्राम सभा विकास योजना केतहत सड़कों का निर्माण
--डॉ. भीमराव अंबेडकर नलकूप योजना
--डॉ. भीमराव अंबेडकर सामूहिक नलकूप योजना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें